रिपोर्ट राजन सिंह
जौनपुर: जिला निवार्चन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के प्रक्रिया के तहत राजनैतिक दल के प्रतिनिधियोें के साथ बैठक कर अब तक किए गए कार्यों की जानकारी दी और उनसे फीडबैक प्राप्त भी किया है।
जौनपुर: जिला निवार्चन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के प्रक्रिया के तहत राजनैतिक दल के प्रतिनिधियोें के साथ बैठक कर अब तक किए गए कार्यों की जानकारी दी और उनसे फीडबैक प्राप्त भी किया है।
उन्होंने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान बीएलओ को सभी प्रकार से सहयोग करते हुए सकारात्मक माहौल में कार्य लिया जा रहा है।।उन्होंने बताया कि कम प्रगति वाले बूथो की नियमित समीक्षा की जा रही है और प्रगति बढ़ाने के लिए बीएलओ के सहयोग हेतु सुपरवाइजर,अध्यापक सहित अतिरिक्त कर्मचारी लगाये गये है।जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद वासियों से अपील की है कि बढ़ी हुई इन्यूमरेशन अवधि 11 दिसम्बर तक अपना गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को अवश्य उपलब्ध करा दे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब तक विधानसभा बदलापुर में 80.17 प्रतिशत, शाहगंज में 79.16, जौनपुर में 68.72, मल्हनी में 77.36, मुंगराबादशाहपुर में 74.27, मछलीशहर में 76.37, मडियाहूं में 76.13, जाफराबाद में 72.57 और केराकत में 80.31 प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण हो गया है। इस प्रकार जनपद में अब तक कुल 76 प्रतिशत से भी अधिक डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण हो गया है।
