स्वदेशी उत्पादों के प्रचार-प्रसार और आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से, स्वदेशी जागरण मंच ने मेरठ प्रान्त के सम्मेलन में एक संगठनात्मक निर्णय लिया है। प्रज्ञा पाठक उपाध्याय को जिला गौतमबुद्ध नगर में महानगर सह महिला प्रमुख का दायित्व सौंपा गया है।
जिला संयोजक डॉ शशांक शर्मा ने बताया कि संगठन न महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को और अधिक सशक्त करने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया है।
नियुक्ति की घोषणा अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में महानगर क्षेत्र में स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी तथा महिला शक्ति को एक नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी।
इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संगठक माननीय कश्मीरीलाल जी, व अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख डॉ राजीव कुमार उपस्थित रहे।
