रिपोर्ट राजन सिंह
मछलीशहर (जौनपुर) में बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे कथित बर्बर अत्याचार, मंदिरों को जलाने, मूर्तियां तोड़ने और जबरन पलायन के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर आक्रोश जताया और “हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो”, “विश्व समुदाय नींद से जागो” जैसे नारे लगाए।
धरने को संबोधित करते हुए विहिप जिलाध्यक्ष दिनेश मिश्रा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार मानवता के खिलाफ अपराध हैं और इस पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए। जिलामंत्री महेंद्र सिंह सनातनी ने इसे वैश्विक मानवाधिकारों का मुद्दा बताते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। वहीं बजरंग दल जिला संयोजक रोहित सिंह ने चेतावनी दी कि यदि अत्याचार नहीं रुके तो देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
प्रदर्शन में विहिप और बजरंग दल के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। धरना पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। मछलीशहर थाना पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए, जिससे कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रित बनी रही।
