बरसठी, जौनपुर विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में विकसित भारत – ग्रामीण रोजगार एवं आजीविका गारंटी (वी-बी जी राम-जी) अभियान के अंतर्गत ब्लॉक बरसठी की समस्त ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को रोजगार की सुनिश्चित गारंटी देना, आजीविका के अवसरों का विस्तार करना तथा ग्राम स्तर पर पारदर्शी एवं सहभागी विकास को बढ़ावा देना है।
विशेष ग्राम सभाओं के माध्यम से ग्रामीणों को अवगत कराया गया कि योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र ग्रामीण परिवार को 125 दिनों तक रोजगार की गारंटी प्रदान की जाएगी। साथ ही मजदूरी का भुगतान समयबद्ध एवं पारदर्शी व्यवस्था के तहत किया जाएगा। ग्राम सभाओं में ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) तैयार करने, स्थानीय जरूरतों के अनुरूप कार्यों के चयन तथा रोजगार सृजन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर जल संरक्षण व जल-संवर्धन, ग्रामीण अधोसंरचना विकास, पर्यावरण संरक्षण, आजीविका संवर्धन तथा जलवायु परिवर्तन से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता देने पर विशेष जोर दिया गया। ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता से कार्य प्रस्ताव तैयार किए गए, जिससे योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर अधिक प्रभावी हो सके।
प्रशासन की ओर से बताया गया कि वी-बी जी राम-जी अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक सशक्तिकरण, रोजगार सुरक्षा और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को मजबूती प्रदान करेगा। विशेष ग्राम सभाओं के आयोजन से ग्रामीणों में सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ी है तथा पंचायत स्तर पर विकास कार्यों को नई दिशा मिली है।
