जौनपुर पाली-गुतवन रोड पर लंबे समय से अधूरा पड़ा रेल अंडरपास जल्द पूरा करवाने की मांग को लेकर रविवार को जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में विशाल धरना-प्रदर्शन हुआ। इस आंदोलन में क्षेत्र के 150 से अधिक लोगों ने भाग लिया। यह अंडरपास उत्तर रेलवे के सुदनीपुर–सलखापुर रेलखंड के बीच विद्युत पोल संख्या 39/10 पर बनाया जाना प्रस्तावित है, जहां दो वर्ष पूर्व खुदाई कर कार्य अधूरा छोड़ दिया गया था। सुबह 10:30 बजे से शुरू हुआ यह धरना दोपहर 1 बजे तक चला। प्रदर्शनकारियों ने जफराबाद–जौनपुर रेल ट्रैक को घेरते हुए डीआरएम लखनऊ के खिलाफ नारे लगाए। मौके पर जीआरपी और आरपीएफ जाफराबाद की टीम पहुंची और आंदोलनकारियों से बातचीत कर ट्रेन को पास कराया।
बाद में जज सिंह अन्ना की अगुवाई में आंदोलनकारी प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ के डीआरएम तथा सेक्शन इंजीनियर से वार्ता की, जिसके बाद धरना समाप्त हुआ। अन्ना ने जीआरपी प्रभारी शिवपूजन यादव को 7 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा, जिसमें पाली-गुतवन अंडरपास समेत जरौना-कटवार के पास गोपालपुर गांव में अधूरे पड़े अंडरपास को तत्काल पूरा करने, बरसठी–सलखापुर स्टेशन के निर्माण, तथा अमृत भारत योजना के तहत बंद पड़े स्टेशनों—मरियाहू, जाफराबाद, जौनपुर सिटी, जंघई, बादशाहपुर, और बदलापुर—के कार्यों को पुनः शुरू कराने की मांग की गई।
डीआरएम लखनऊ ने ज्ञापन मिलने के बाद विभागीय कार्रवाई का आश्वासन दिया। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र अंडरपास निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो यह आंदोलन पुनः शुरू किया जाएगा।
धरने में अमित यादव, मुन्ना सिंह चौहान, अमन चौहान, राजेश चौबे, पंकज चौहान, रामधारी चौहान, विनोद सरोज, राजमणि प्रधान, श्याम सिंह यादव, रोहित पटेल, सोनू यादव, और सुनील यादव सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
आंदोलन वीरभानपुर गांव में संपन्न हुआ। यह सड़क मार्ग लगभग 50 गांवों को जोड़ता है और लोगों की दैनिक आवाजाही के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है।
