मड़ियाहूं /जौनपुर आज अपना दल (एस) के विधानसभा मड़ियाहूं की मासिक बैठक जमालपुर कावेश्वर कुटी हनुमान मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुआ बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सभाजीत पटेल के द्वारा किया गया ।
इस बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय सचिव युवा मंच एवं विधानसभा मडियाहू के प्रभारी डॉ "वीरेंद्र वर्मा" उपस्थित हुए एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर मड़ियाहूं के लोकप्रिय विधायक डा. आर.के. पटेल"
रहे।
बैठक का संचालन विधानसभा महासचिव संजय पटेल के द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर व्यापक मंच के जिला मिडिया सचिव संतोष जायसवाल को मड़ियाहूं विधानसभा का सह प्रभारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।
विधानसभा प्रभारी डॉ वीरेंद्र वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सभी जोन अध्यक्षों को कमेटी पूर्ण करने की बधाई देते हुए कहा कि हमें अपना दल (एस) के संगठन को सेक्टर से लेकर बूथ स्तर तक के संगठन को जोन तरह से मजबूत बनाए रखना होगा, विधायक डा. आर.के. पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय आदेश अध्यक्ष माननीय अनुप्रिया पटेल का निर्देश है कि आगामी त्रिस्तरी पंचायत चुनाव में सभी वार्डो से अपना दल (एस) पार्टी के कार्यकर्ता को ही चुनाव लड़ाया जाएगा इस संबंध में सभी संभावित प्रत्याशी को बुथ स्तर जनसंपर्क करने में तेजी लाना होगा इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सभाजीत पटेल ने जोन प्रभारी , जोन सह प्रभारी के अलावा विधानसभा के कई नए पदों पर पदाधिकारी के नाम की घोषणा की गई।
उक्त अवसर उपस्थित डॉ सुनीता वर्मा जिला पंचायत सदस्य, जवाहरलाल शर्मा, कमलेश मौर्य, रोहित गुप्ता, चांदनी सरोज, सुरेश गुप्ता, संजय गौतम, राकेश मिश्रा, योगेंद्र पटेल, प्रमोद पटेल, अशोक दुबे, दीपक गौड़, गुड्डी गौतम, नितिन पांडे, बचाउ पटेल, रवि शंकर गुप्ता, सौरभ सिंह, रोशनी सरोज, राधेश्याम पटेल उमाशंकर पटेल, समेत अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
