लखनऊ बीकेटी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत इटौंजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच हाईवे टोल गेट पर पर चल रहे धरना प्रदर्शन में क्षेत्रीय विधायक श्री योगेश शुक्ला जी पहुंचे और किसानों को न्याय दिलाने का आश्वासन दे धरना प्रदर्शन समाप्त कराया ।राजस्व अधिकारियों पर भू माफियाओं से सांठ गांठ और जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें सीतापुर बाराबंकी और लखनऊ के सैकड़ों किसान पदाधिकारी भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रही
*सुरेश प्रकाश सिंह के नेतृत्व में एकजुट हुए किसान*
किसान नेता सुरेश बहादुर सिंह के नेतृत्व में शुरू हुआ धरना संगठन के तमाम पदाधिकारी रोहित सिंह मोहमद अलीम प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चौहान शिवम यादव नीलकमल सिंह दुर्गेश सिंह अमरीश महावत रामप्रकाश रावत रामशरण यादव गीता यादव मालती देवी निर्मला रंजीत सिंह शुभम सिंह राकेश रावत संतोष यादव प्रधान निर्मल सिंह टिंकू प्रधान कसमंडा सर्वेश अवस्थी सानू कार्यकर्ता सुबह से ही धरना स्थल पर जुटने शुरू हो गए थे
*किसान संगठन अवध गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू गुप्ता ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी*
भारतीय किसान संगठन अवध गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा धरना प्रदर्शन में उपस्थित किसानों की प्रमुख मांगे निम्नवत है जिन्हें अल्प समय सीमा में समाधान करना आवश्यक है
यह कि (NH-24) पर
इटौंजा टोल प्लाजा से खैराबाद टोल प्लाजा तक चिकित्सा सुविधा, पेयजल सुविधा उपलब्ध नहीं है व विश्राम की व्यवस्था नहीं है
2 यह कि मा० सड़क परिवहन व राजमार्ग केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गड़करी जी द्वारा दो टोल बूथों के मध्य दूरी 60 किमी० से अधिक होना बताया गया जबकि इटौंजा व खैराबाद टोल प्लाजा के मध्य की दूरी लगभग 50 किमी० ही है यदि टोल बूथ मानक नहीं पूरे करता है तो इसे हटाया जाय किसानों के हक अधिकार को लेकर हम लगातार संघर्ष कर रहे हैं और किसी भी प्रकार से जहां अन्याय होगा तो किसानों के साथ वहां पर हमारा संगठन न्याय की आवाज उठा कर न्याय दिलाने का काम करेगा।
*विधायक पहुंचे धरना प्रदर्शन में*
किसानो के धरना प्रदर्शन की सूचना पाकर क्षेत्रीय विधायक योगेश शुक्ला मौके पर पहुंचे और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दे फोन पर अधिकारियों से वार्ता कर 15 दिसंबर को किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक कराने और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दे धरना प्रदर्शन खत्म कराया ।
*तिरंगा महाराज पहुंचे किसानों के बीच लगे इंकलाब जिंदाबाद के नारे*
इटौंजा क्षेत्र में लगातार जनता की आवाज उठा रहे तिरंगा महाराज ने किसानी को समर्थन दिया। पूर्व में भी तिरंगा महाराज के नेतृत्व में किए गए धरना प्रदर्शन में कई बार क्षेत्रीय विधायक श्री योगेश शुक्ला जी के द्वारा धरना प्रदर्शन पर पहुंचकर न्याय दिलाने और किसानों की समस्याओं का समाधान करने की बात कही गई थी और धरना प्रदर्शन समाप्त कराया गया था। पर समस्याओं का अभी तक नहीं हुआ है अब एक बार फिर से आश्वासन दिया गया अब देखने वाली बात होगी कब तक समस्याओं का समाधान होता है या तिरंगा महाराज एक बार फिर से बड़ा आंदोलन करते हैं
*एल आई यू विभाग खुफिया विभाग और भारी संख्या में पुलिस पीएसी बल मौजूद रहा*
किसानों के आंदोलन की सूचना पर
धरना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस पीएसी थाना प्रभारी इटौंजा मार्कण्डेय यादव थाना प्रभारी बीकेटी संजय सिंह एल आई यू विभाग इंटेलिजेंस के अधिकारी मौजूद रहे और किसानों से वार्ता कर सामंजस्य स्थापित करते रहे।
*तहसील बीकेटी के घेराव का ऐलान*
किसान नेता तिरंगा महाराज ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा अन्याय अत्याचार और भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी। और कार्यवाही नहीं हुई तो अबकी बार तहसील बीकेटी में तालाबंदी आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी
