प्रतापगढ समाज सेवा के नाम पर वाह वाही बटोरने के बीच कूड़ा गाड़ी का इस्तेमाल, यानि गंदगी के साथ जुमलेबाजी और घोटालेबाजों, अति बेहतरीन....
*सामाजिक सेवा के नाम पर बांटे गए कंबलों को ढोता नगर पंचायत का कूड़ा वाहन, वाह क्या नज़ारा है...!*
ठंड से बचने के नाम पर बांटे गए कंबलों को नगर पंचायत गड़वारा की कूड़ा वाहन से ढोया गया। जिन वाहनों में गंदगियों का अंबार ढोया जाता है, उसी वाहन में रखे कंबलों को लोगों के बीच वितरित किया गया और हैरत की बात है जिलाधिकारी की मौजूदगी में ऐसा घिनौना काम हुआ। पर जिलाधिकारी मूक दर्शक बन कर देखते रहे, ताज्जुब है...
