भारत विकास परिषद के उत्तर मध्य क्षेत्र द्वारा “मंथन :

बृज बिहारी दुबे
By -
ग्रेटर नोएडा भारत विकास परिषद के उत्तर मध्य क्षेत्र द्वारा “मंथन : नवनिर्माण” विषय पर आधारित दो दिवसीय क्षेत्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन–2025 का आयोजन पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रांत के आतिथ्य में महाराजा अग्रसेन भवन, स्वर्ण नगरी, ग्रेटर नोएडा में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस सम्मेलन में रोहेलखंड पूर्व, रोहेलखंड पश्चिम, उत्तराखंड पूर्व, उत्तराखंड पश्चिम, हस्तिनापुर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, ब्रज प्रांत एवं ब्रज उत्तर क्षेत्र से लगभग 650 कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य परिषद की गतिविधियों का आत्मचिंतन एवं आत्ममंथन करते हुए संगठनात्मक मजबूती, कार्यदिशा की समीक्षा तथा भावी योजनाओं का निर्धारण करना रहा। दो दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न सत्रों के माध्यम से क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
सम्मलेन के दूसरे दिन, प्रथम सत्र में संस्कार, संपर्क, पर्यावरण, महिला सहभागिता, वित्त एवं संगठनात्मक गतिविधियों विषयों पर आधारित समूह चर्चाओं की समीक्षा के उपरांत मुक्त चिंतन एवं प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सुझावों एवं समस्याओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
अगले सत्र में राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री श्री विनीत गर्ग ने अपने उदबोधन में पंच परिवर्तन के अंतर्गत कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, स्वदेशी आचरण, पर्यावरण संरक्षण एवं नागरिक कर्तव्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए।
क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. तरुण शर्मा ने सम्मेलन के दोनों दिवसों का समग्र सार सभी के समक्ष प्रस्तुत करते हुए उसकी विस्तृत विवेचना की। उन्होंने कहा कि एक श्रेष्ठ कार्यकर्त्ता के अंदर पाँच वकार होने चाहिए | वाणी मधुर हो, विद्या अर्थात विषय की सम्पूर्ण जानकारी हो, विनय पूर्वक, विवेकशील, और वाकु अर्थात शारीरिक शौष्ठव, यह होना चाहिए| क्षेत्रीय महासचिव श्री राजीव गोयल ने बहुत ही सुन्दर, सुसंगठित एवं काव्यात्मक शैली के संचालन के माध्यम से ज्ञानवर्धक जानकारी प्रस्तुत की। 
कार्यक्रम के समापन पर श्री राजेश पालीवाल ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रांत के उत्कृष्ट आतिथ्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। प्रांतीय अध्यक्ष कवित बंसल एवं प्रांतीय महासचिव मुक्ता अग्रवाल के कर्मठ कार्य की प्रशंसा की।  
इस सफल आयोजन में वित्त सचिव श्री प्रवेश चंद गुप्ता, प्रांतीय मार्गदर्शक श्री पंकज सक्सेना, कार्यक्रम समन्वयक श्री राजेश पालीवाल सहित सतीश गोयल, लोकेश शर्मा, नीरज गर्ग, राजीव कुमार, विनीत आर्य, तरुणा शर्मा, राकेश मित्तल, हेमंत बाजपेई आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!