जौनपुर जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जमालपुर में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए लाखो रुपये मूल्य का सामान चोरी कर लिया। चोरी की घटना से गांव में दहशत का माहौल है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जमालपुर निवासी कमलेश मिश्रा के बड़े भाई मोहनलाल मिश्रा का मकान घर से सटा हुआ है, जिनका परिवार रोजी-रोटी के सिलसिले में शहर मुंबई में रहता है। बीती रात लगभग 12:30 बजे मकान से आवाज़ आने पर कमलेश मिश्र मौके पर पहुंचे तो देखा कि सामने के दरवाज़े का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर जाने पर पता चला कि अज्ञात चोर सामान समेट चुके थे और पीछे के दरवाज़े से तीन लोग हाथों में सामान लेकर फरार हो गए।
चोरों का पीछा करने के दौरान दरवाज़े के पास एक मोबाइल फोन गिरा मिला, जिसे छोटे भाई कमलेश अपने पास सुरक्षित रख लिया। चोरों ने मकान का ताला, अलमारी और बक्से तोड़कर घर में रखे कीमती सामान व पीतल के बर्तन उठा ले गए। घटना की सूचना तुरंत मकान मालिक को फोन के माध्यम से शहर मुंबई दी गई।
इस संबंध में कमलेश मिश्रा ने बताया कि मिले मोबाइल फोन पर चोरी के बाद एक कॉल भी आया, जिसमें सामने वाले ने अपना नाम विक्की बताया।
शनिवार की सुबह कमलेश मिश्रा ने फोन कर पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी की जांच कर वापस चली आई उसके बाद अपराह्न 1:30 बजे कोतवाली पहुंचकर चोरी की लिखित तहरीर देकर मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है।
पुलिस ने तहरीर लेकर चोरी की घटना की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर चिंता जताते हुए रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।
