जौनपुर जज सिंह अन्ना के नेतृत्व मे ग्रामीण और छात्रो बसुही नदी पुल बनाने माग पर प्रदर्शन

बृज बिहारी दुबे
By -
जौनपुर जिले में बरसठी ब्लॉक के बसहरा बैंक चौराहा से सोतीपुर- चक दोस्त दियांवा के बीच भारी संख्या में जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में, ग्रामीण, छात्रों, ने बसुही नदी पर मिनी पुल बनाने की मांग पर प्रदर्शन किया*, सबकी सामूहिक मांग है कि 50000 जनता के आवागमन हेतु मिनी पुल बनाया जाए। ग्रामीणों की मांग है कि  बसुही नदी किनारे बने अस्मशान घाट पर मिट्टी शव नहीं जा पाती जिससे मिट्टी का भी दुर्गत हो रही है ,आवागमन हेतु 50000 यात्री प्रतिदिन जाते हैं जिसमें छात्र,किसान,खेती करने वाली महिलाएं परेशान है, नदी पार करने के लिए अस्थाई पीपा पुल नदी में डालकर किसी तरह घाटको पार करते हैं लेकिन बरसात के दिनों में नदी लबालब हो जाती है जिसे छात्रों के डूबने का भय व्याप्त है इस पर छात्रों एवं महिलाओं के डूबने की भी सूचना है । उत्तर प्रदेश सरकार जल संसाधन विकास मंत्रालय, जिलाधिकारी जौनपुर से सामूहिक अपील है कि चक दोस्तदियावां-सोतीपुर के बीच बने अस्थाई पीपा पुल पर मिनी पुल बनाकर ग्रामीणों को सौगात दें, जिससे ग्रामीण आपकी जयकारा लगा सके । इस अवसर पर प्रधान इंसान अली, सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने 3 घन्टे प्रदर्शन किया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!