बरसठी ब्लॉक के कानपुर गांव में ठाकुर बस्ती में 800 मी आरसीसी रोड की मांग

बृज बिहारी दुबे
By -
 
जौनपुर बरसठी ब्लॉक के कानपुर गांव में ठाकुर बस्ती में प्रतिवर्ष इतना जल भराव होता है कि सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है सड़क हर वर्ष टूटकर गिट्टी मिट्टी में मिल जाती हैं  जल भराव से जनजीवन अस्त व्यस्त हो जाता है, गांव के क्षत्रिय लोग 2 फीट ऊंची अपने पैसे से तामड़ा ईट डालकर रोलर चलाकर किसी तरह चंदा इकट्ठा करके  सड़क को ऊंची किया है लेकिन चलने की स्थिति में आज भी नहीं है यह 100 घर क्षत्रियों का बड़ा गांव है और ब्राह्मण, दलित, यादव ,इस पर आवागमन होता है, यह मार्ग बरसठी  -बधवां मार्ग के खुईरी-कानपुर मोड़ से कानपुर गांव होते हुए पिलकथुआं होते हुए बरसठी रेलवे स्टेशन एंव बरसठी पीएचसी चली जाती है जिस पर हजारों यात्री, किसान, छात्र-छात्राएं आते जाते हैं माननीय जिलाधिकारी महोदय जौनपुर से विनम्र निवेदन है कि 700 मीटर सीसी रोड  वीरेंद्र बहादुर सिंह के घर से राधेश्याम कोटेदार के घर तक  तत्काल पास कराकर बनवाने की जनहित मांग पर कृपा दृष्टि प्रदान करें*।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!