UP सोनभद्र थाना चोपन पुलिस की तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता से बची एक युवक की जान सोशल मीडिया पर मिले संकेत के आधार पर त्वरित रेस्क्यू

बृज बिहारी दुबे
By -

रिपोर्ट सत्यदेव पांडे 

थाना चोपन पुलिस ने मानवीय संवेदनशीलता, प्रोफेशनलिज़्म और त्वरित कार्रवाई का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए एक युवक को आत्महत्या जैसे गंभीर कदम उठाने से बचाकर उसकी जान बचाई। सोशल मीडिया पर मिले संकेत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा उठाया गया यह कदम न केवल एक परिवार को बड़ी त्रासदी से बचाने वाला रहा, बल्कि पुलिस के मानवीय चेहरे को भी उजागर करता है।

*घटना का विवरण-*
              दिनांक 19.11.2025 को थाना चोपन पर डीजीपी मुख्यालय कंट्रोल रूम, लखनऊ के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि
मुकेश साहनी पुत्र पिन्टू साहनी निवासी चोपन बैरियर द्वारा फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें वह पारिवारिक तनाव एवं पत्नी से विवाद के कारण आत्महत्या करने की बात कर रहा है। सूचना मिलते ही थाना चोपन पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और तत्काल मौके पर पहुँचकर तत्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित मुकेश साहनी को उनके घर का दरवाजा तोड़कर आत्महत्या करने से रोका/बचाया गया एवं मानसिक रूप से सहारा दिया। पीड़ित द्वारा किए जा रहे आत्महत्या के कृत्य को रोककर थाना चोपन पुलिस युवक की जान बचाने में सफल रही। मुकेश साहनी ने पुलिस की तत्परता और काउंसलिंग के बाद आत्महत्या न करने का आश्वासन दिया। पीड़ित के पिता पिन्टू साहनी को भी स्थिति की जानकारी देते हुए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। थाना चोपन पुलिस ने इस प्रकरण में मानवीय संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए समय रहते उचित कदम उठाकर एक जानलेवा परिस्थिति को टालने में सफलता प्राप्त की।
             थाना चोपन पुलिस ने केवल आत्महत्या रोककर ही नहीं, बल्कि मानसिक रूप से टूटे हुए युवक को भावनात्मक सहारा देकर जीवन के प्रति आश्वस्त किया। काउंसलिंग के उपरांत मुकेश साहनी ने आत्महत्या न करने का वचन दिया और पुलिस की सहायता के लिए आभार व्यक्त किया।
#sonbhadranews 
#Sonbhadrapolice

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!