हर घर जल योजना में लापरवाही: गणेशपुर समेत कई गांवों की सड़कें हुईं बदहाल*

बृज बिहारी दुबे
By -
रिपोर्ट राजन सिंह 

बरसठी (जौनपुर)। विकासखंड बरसठी के गणेशपुर सहित कई गांवों में हर घर जल योजना के कार्यों में ठेकेदारों की लापरवाही से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांवों में पाइपलाइन डालने के लिए जेसीबी से खुदाई तो की गई, लेकिन कार्य पूरा होने के बाद रास्तों की मरम्मत नहीं की गई।  

ग्रामवासियों का कहना है कि सरकार के स्पष्ट निर्देश थे कि जहां भी पाइप डाली जाए, वहां खुदाई के बाद ठेकेदार द्वारा ईंट व मिट्टी डालकर सड़क को पूर्ववत बनाया जाए। लेकिन धरातल पर यह आदेश सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गया। जगह-जगह टूटी ईंटें और गड्ढे भरे पड़े हैं, जिससे बरसात के समय ग्रामीणों को आने-जाने में भारी मुश्किल होती है।  

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि ठेकेदारों ने ईंट बिछाने और मरम्मत कार्य के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया है। स्कूल जाने वाले बच्चों, किसानों और बुजुर्गों को इन टूटी सड़कों से गुजरना किसी चुनौती से कम नहीं है।  

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ठेकेदारों और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो और गांवों में सुगम आवागमन सुनिश्चित हो सके।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!