गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई I & II के द्वारा राज्य स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय शिक्षण दिवस के अवसर पर वाद_विवाद का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ अनुज कुमार,विशिष्ट अतिथि डॉ बलभद्र सिंह,श्री अरुण शर्मा थे इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि मौलाना आजाद के भारत के शिक्षा में योगदान के कारण ही आजाद के जन्मदिन को भारत सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षण दिवस घोषित किया हैं डॉ बलभद्र ने आजाद के समय के भारत को समझने कि आवश्यकता पर बल दिया श्री शर्मा ने शिक्षण के महत्व कि बात कहीं रेणुका मरांडी ने यूजीसी के निर्माण को बताया एवं अभय कुमार सिन्हा ने कहा कि मौलाना आजाद अपनी आखिरी सास तक भारत के शिक्षा मंत्री रहे इस कार्यक्रम का मंच संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई I के प्रोग्राम ऑफिसर प्रो.डी के वर्मा ने किया जब कि धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई II की प्रोग्राम ऑफिसर प्रो श्वेता कुमारी ने किया कार्यक्रम का समापन कल लाल किला में कार विस्फोट में हुआ मृत्यु लोगों के प्रति मौन श्रद्धांजलि के साथ हुआ इस कार्यक्रम में बीएड के विद्यार्थी उपस्थित रहे.
