शिविर लगाकर ग्रामीणों को नशा के खिलाफ किया गया जागरुक

बृज बिहारी दुबे
By -
 


रिपोर्ट सत्यदेव पांडे 

चोपन/ सोनभद्र -एनटीपीसी द्वारा संचालित संकल्प नशा मुक्ति एवं स्वास्थ्य सेवा केंद्र चोपन द्वारा वुधवार को करगरा ग्राम पंचायत में जागरूकता शिविर लगाकर ग्रामीणों को नशा के खिलाफ जागरूक किया गया । जागरूकता शिविर में संकल्प नशा मुक्ति केंद्र के कोऑर्डिनेटर राजीव पांडे ने विस्तार से अपनी सेवाओं की जानकारी देते हुए कहा कि हमारे केंद्र में आप किसी भी नशे के गिरफ्त में पीड़ित व्यक्ति की निशुल्क इलाज एवं भर्ती कराकर उसका नशा छुड़ा सकते हैं साथ ही इसके अतिरिक्त सामान्य बिमारियों का भी निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श एवं दवा मरीज को दिया जाता है । जागरूकता शिविर में राजेश अग्रहरी ने कहा कि एनटीपीसी द्वारा संचालित यह केंद्र आज जनपद में नशा मुक्ति के खिलाफ एक मिसाल बनकर अपनी सेवाएं दे रहा है तथा अभी तक सैकड़ो परिवारों को निशुल्क राहत देते हुए उनका स्वास्थ्य सुधार किया है अतः आप सभी संकल्प नशा मुक्ति एवं स्वास्थ्य सेवा केंद्र की निशुल्क सुविधाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्राप्त करिए और नशे से दूरी बनाकर जीवन को खुशहाल बनाए । जागरूकता शिविर में प्रधान प्रतिनिधि फूल कुमार ने संकल्प हॉस्पिटल की टीम का आभार एवं धन्यवाद करते हुए सभी उपस्थित ग्रामीणों को पोषण किट संस्थान की तरफ से भेंट किया ।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!