भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं लोक जवाबदेही विधेयक लागू करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया

बृज बिहारी दुबे
By -

सिंगरौली, 1 नवम्बर 2025:
भारतीय मीडिया फाउंडेशन (नेशनल) के अंतर्गत बीएमएफ नेशनल आरटीआई सेल द्वारा आज एक महत्वपूर्ण ज्ञापन माननीय राष्ट्रपति महोदया जी को संबोधित करते हुए सिंगरौली ज़िला अधिकारी के माध्यम से सौंपा गया।

इस ज्ञापन का उद्देश्य था — देशभर में भ्रष्टाचार उन्मूलन, लोक जवाबदेही सुनिश्चित करने एवं सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के सख्त अनुपालन हेतु राष्ट्रपति महोदया का ध्यान आकर्षित करना तथा पारदर्शी शासन व्यवस्था की स्थापना के लिए प्रभावी कदम उठाना।

इस अवसर पर RTI CELL राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव सुमित कुमार जी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल उपस्थित रहा, जिसमें
प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश (बीएमएफ नेशनल) अजय कुमार शर्मा,
जिलाध्यक्ष सोनभद्र (बीएमएफ नेशनल) तथा
RTICELL bmf national जिलाध्यक्ष सोनभद्र राजेश कुमार जी
ने भाग लिया और ज्ञापन को औपचारिक रूप से जिलाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत किया।

यह पहल जनजवाबदेही और भ्रष्टाचार मुक्त भारत की दिशा में एक सराहनीय कदम मानी जा रही है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष RTI CELL, भारतीय मीडिया फाउंडेशन (नेशनल) श्री पंकज कुमार सचान जी ने कहा कि —

> “देश के हर नागरिक को जवाबदेही मांगने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने का अधिकार है। यह आंदोलन जनता की आवाज़ बनकर लोक व्यवस्था में सुधार लाने का संकल्प है।”


संदेश जनता के नाम

> “भ्रष्टाचार तभी रुकेगा जब हर नागरिक अपनी जवाबदेही निभाएगा और सरकार से जवाब मांगेगा।
सूचना का अधिकार केवल कानून नहीं — यह लोकतंत्र की आत्मा है।”

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!