चुनार।संपूर्ण समाधान दिवस मे अपर जिलाधिकारी भू राजस्व देवेन्द्र कुमार सिंह ने फरियादियों को सुना

बृज बिहारी दुबे
By -
चुनार।संपूर्ण समाधान दिवस मे अपर जिलाधिकारी भू राजस्व देवेन्द्र कुमार सिंह ने फरियादियों को सुना। तहसील क्षेत्र के रामपुर गाँव निवासी अंकित राय ने गाँव के आराजी नंबर 262 गड्ढा, आ0 नं0 259  बंजर व आ0नं0 258 नई परती राजस्व खतौनी में दर्ज है। जिस पर गाँव के ही दीना विश्वकर्मा, गुलाम, राम सूरत आदि ने कब्जा है। उक्त आराजी को कब्जा मुक्त कराए जाने का अनुरोध किया है, विदा पुर निवासी रविन्द्र प्रसाद ने उपजिलाधिकारी चुनार के न्यायिक कार्यालय से एक किता बटवारा मुकदमा मौजा पसीयाही का निस्तारण हो चुका है। वाद संख्या 11812/2021 गिरधारी लाल बनाम राजेन्द्र प्रसाद वगैरह की पत्रावली कई माह से अभी तक नही मिल पायी। भौरही गाँव निवासी किशोरी लाल ने रेलवे ठेकेदार के विरुद्ध शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए कहा है कि आराजी नंबर 369 रकबा 0.493 हे0 जो रेलवे पटरी से सटा हुआ है का सह काश्तकार है  संक्रमणिय भूमिधर मालिक व का विजय है जिसमें से रकबा 0.006 हे0अधिग्रहण हेतु प्रकाशन हुआ था। ठेकेदार द्वारा अधिग्रहित भूमि से अधिक भूमि कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है। शेरवा निवासी हृदयनारायन ने ग्रामप्रधान जाफरखानी पुनित, अजीत दूबे आदि पर आरोप लगाते हुए कहा कि उपरोक्त भू माफिया, दबंग लोग है जो गाँव के तालाब, नवीन परती, कब्रिस्तान , नाली व रास्ते की भूमि कब्जा कर कब्जा कर कृषिकार्य कर रहे है। जबकि कई बार इस बारे मे समाधान दिवस मे शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है वावजूद अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। समाधान दिवस मे कुल 63शिकायती प्रार्थना पत्र पडे जिसमें से 2 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया शेष संबंधित को निर्धारित समय के अन्दर गुणवत्ता व पारदर्शिता पूर्ण निस्तारण के लिए दिया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी मंजरी राव, तहसीलदार इवेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार संजय, कल्पना आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!