रिपोर्ट राहुल गुप्ता
*खाद उपलब्धता, स्वास्थ्य सेवाओं और कानून व्यवस्था पर सख्त निर्देश*
शाहजहांपुर 18 नवंबर। उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार/जनपद के प्रभारी मंत्री श्री नरेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ अपराजिता सिंह ने योजनाओं की प्रगति के संबंध में माननीय मंत्री जी को अवगत कराया।
बैठक में विद्युत, खाद की उपलब्धता, स्वास्थ्य, पशुपालन विभाग एवं समाज कल्याण से संबंधित समस्याएं माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराई गई। माननीय मंत्री ने समस्याओं का संज्ञान लेते हुए अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों के फोन ना उठाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उर्वरकों की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए सभी सहकारी समितियों पर नियमित खाद की सप्लाई होती रहे उसकी जानकारी जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई जाए। बड़े किसानों को डीएपी के साथ एनपीके एवं छोटे किसानों को डीएपी खाद दी जाए।
उन्होंने कहा कि यूरिया वितरण के लिए अभी से तैयारी कर ली जाए। माननीय मंत्री जी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों के सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा पशुपालन विभाग में ब्लाकवार ग्रामीण क्षेत्रों में पशु चिकित्सकों की तैनाती की जाए। मा० मंत्री ने पेंशन घोटाले में जल्द रिकवरी करने के निर्देश दिए।
माननीय मंत्री जी ने आबकारी, नगर विकास, जीएसटी, स्टांप, खन्न एवं बिजली सहित अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि राजस्व संग्रह लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाए।
माननीय मंत्री जी ने कानून एवं शांति व्यवस्था की समीक्षा में धारा 302 के पेंडिंग मामलें, पास्को एक्ट, एनडीपीएस, जिला बदर आदि की जानकारी लेते हुए जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के जीरो टॉलरेंस के अनुसार जनपद में कार्यवाही की जा रही है।
माननीय मंत्री जी ने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण कराए जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्रों तक पहुंचे निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ लोगों को लाभान्वित किया जाए।
माननीय मंत्री जी ने कहा कि सभी मिलकर कार्य करें जिससे आने वाले समय में विकास एवं कानून व्यवस्था के क्षेत्र में जनपद शाहजहांपुर प्रदेश में प्रथम पंक्ति में दिखाई दे।
अंत में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने आभार धन्यवाद करते हुए कहा कि बैठक में जो निर्णय एवं निर्देश दिए गए हैं उनका अच्छे से पालन कराया जाएगा।
इस अवसर पर सांसद अरुण कुमार सागर, एमएलसी सुधीर गुप्ता, कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह, तिलहर विधायक सलोन कुशवाहा, ददरौल विधायक अरविंद कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता सहित अन्य जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।
