धनबाद कोयलांचल के झरिया में दिनदहाड़े गोलीकांड से युवक की हुई मौत

बृज बिहारी दुबे
By -
 रिपोर्ट प्रेम प्रकाश शर्मा 

धनबाद, झरिया।झरिया थाना क्षेत्र के रत्नजी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार दोपहर हुए गोलीकांड में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। घटना उस समय हुई जब एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने बेहद नज़दीक से युवक के सिर में गोली मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावर अचानक पहुंचे और गोली दागकर मौके से फरार हो गए।

गोली लगते ही युवक सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद झरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अपनी गाड़ी से अस्पताल भेजा, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए तीन थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहीं सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम के साथ साथ लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम भी पहुंचे और अपनी टीम के साथ जांच में जुट गए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, ताकि अपराधियों की पहचान जल्द से जल्द हो सके।

पुलिस ने घटनास्थल से युवक का मोबाइल, चप्पल और एक खोखा बरामद कर जब्त किया है।

सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम के अनुसार मृत युवक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है और न ही हमले के कारणों का पता चल पाया है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद है और उसके आधार पर पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!