चुनार।पतित पावनी उत्तरा मुखी माँ गंगा के तट पर लगा श्रद्धालुओं की भीड़़
By -
November 05, 2025
चुनार।पतित पावनी उत्तरा मुखी माँ गंगा के तट पर लगा श्रद्धालुओं की भीड़़। कार्तिक पूर्णिमा स्नान दान के पर्व पर नगर के बलुआ घाट गंगा के तट पर श्रद्धा लुओ की बडी संख्या में भीड़ मंगलवार की अर्द्ध रात्रि से ही लाखो स्नानार्थियो की होने लगी मेले मे सुरक्षा की दृष्टिकोण से अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार मिश्रा, एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, सीओ मंजरी राव ने भी पैनी नजर रखते हुए चक्रमण करते रहे। स्नानार्थियो की भारी भीड़ को देखते हुए नगरपालिका परिषद के द्वारा पर्याप्त प्रकाश की ब्यवस्था, स्नान के बाद वस्त्र बदलने के लिए टेंट, तट पर गंदगी न हो इसलिए शौच आदि के लिए मोबाईल शौचालय की ब्यवस्था के साथ मेले मे विछडे लोगों को सुरक्षित परिजनों को मिलाने व उन्हें सौपने के लिए खोया पाया केन्द्र की ब्यवस्था करायी गई। खोया पाया केन्द्र संचालन मे पालिकाध्यक्ष मंसूर अहमद, पूर्व सभासद डा0सत्यवान श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी बिजय कुमार यादव, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक लालमणि यादव, प्रधान लिपिक शैलेश, पालिका कर्मी /प्रभारी जेई जलकल गौरव पाण्डेय, सभासद करतार सहित पालिका कर्मचारी ब्यवस्था मे मंगलवार की रात्रि से ही सेवाभाव के प्रति समर्पित रहे। नगर एवं दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भण्डारे का आयोजन गल्लामंडी के समस्त गल्ला ब्यवसायियो द्वारा परिसर मे स्थित अति प्राचीन दक्षिणामुखी हनुमान मंदिर पर सुन्दरकाण्ड के दौरान किया गया। चुनार की गरिमा और पहचान को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए नैनागढ़ महोत्सव समिति के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया वही चुनार क्लब के द्वारा आपरेशन सिन्दूर व मिशन शक्ति थीम पर आधारित संतोषी माता घाट पर सजावट, सेल्फी प्वाइंट व लेजर लाईट से सजावट किया गया। शाम के वक्त समिति की ओरसे भब्य इक्कीस हजार दीपो से दीपदान किया गया। दीपों की रोशनी से जगमग घाटो की क्षवि व बृहद रुप मे आतिशवाजी अलग ही छटा विखेर रही थी। दुर दराज से आनेवाले श्रद्धालुओं के बीच मां विन्ध्यवासिनी सेवा समिति की ओर से इक्कीस कुन्तल सुजी का हलवा प्रसाद के रूप में वितरण किया गया इसपुनित कार्यक्रम में ब्रह्मानंद कुशवाहा, रतनलाल साहनी, भरतलाल निषाद, विजय बहादुर सिंह, बृजनंद कुशवाहा, मिथलेश, राकेश गुप्ता, वृजेश चतुर्वेदी आदि सेवाभाव से जुड़े रहे।
