चुनार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देश पर दिल्ली में हुई बम ब्लास्ट घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र में शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत मंगलवार को अपराध निरीक्षक सत्येंद्र यादव के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस फोर्स ने आमजन मानस में सुरक्षा को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड ,दरगाह शरीफ ,किला मोड़,भरपुर तिराहा सहित भीड़भाड़ वाले इलाकों मे चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग कर पैदल मार्च किया गया। अपराध निरीक्षक सत्येंद्र यादव ने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि आसामाजिक तत्वों तथा किसी भी प्रकार की अफवाह व उन्माद फैलाने वालों के बारे में तत्काल 112 नंबर अथवा कोतवाली के सीयूजी नंबर 9454404005 पर सूचित करें फ्लैग मार्च में मुख्य रूप से कस्बा चौकी प्रभारी अखिलेश कुमार यादव,चकगंभीरा चौकी प्रभारी हरिशंकर यादव,उप निरीक्षक नरेंद्र यादव, दिलीप कुमार सिंह ,सरोज कुमार चौबे सहित कांस्टेबल उपस्थित रहे।
पुलिस ने चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग की
By -
November 11, 2025
