बरसठी पुलिस ने आभूषण चोरी के वांछित आरोपी को दबोचा

बृज बिहारी दुबे
By -
 रिपोर्ट राजन सिंह 

जौनपुर, थाना बरसठी पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता मिली, जब सोने व चांदी के आभूषण चोरी के मामले में वांछित चल रहे आरोपी दिनेश पुत्र कल्लू वनवासी, निवासी ग्राम पौहर, थाना मछलीशहर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसे बड़ेरी बाजार नहर पुलिया के पास से मुखबिर की सूचना पर दबोचा।

थाना बरसठी में पंजीकृत मुकदमा मु0अ0सं0-164/25 में आभूषण चोरी का आरोप दर्ज है, जिसमें बीएनएस की धारा 305(a), 331(4) एवं 317(2) में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को लंबे समय से अभियुक्त की तलाश थी।

प्रभारी निरीक्षक देवानन्द रजक के नेतृत्व में गठित टीम — उपनिरीक्षक विनोद कुमार चतुर्वेदी तथा हेड कांस्टेबल दिलीप बिन्द — ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपी का चालान माननीय न्यायालय भेज दिया।

पुलिस का कहना है कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अभियान लगातार जारी है। इलाके में सक्रिय ऐसे अन्य अपराधियों की भी तलाश की जा रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!