ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के वर्किंग कमिटी की बैठक शुरू वेतन आयोग के समक्ष मांगपत्र सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई

बृज बिहारी दुबे
By -
रिपोर्ट सत्यदेव पांडे 

     
चोपन/ सोनभद्र -ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के वर्किंग कमिटी की बैठक डॉ बी सी राय इंस्टीट्यूट सियालदह में कॉम शिव गोपाल मिश्रा महामंत्री एआईआरएफ के संचालन में दिनांक 06.11.2025 से  07.11.2025  तक हो रही है । बैठक में एआईआरएफ द्वारा रेलवे कर्मचारियों के लिए  समुचित वेतन वृद्धि, भत्तों पर आर्थिक दृष्टिकोण से निर्णय प्रक्रिया तथा पदोन्नति के तर्कसंगत आयाम सहित विभिन्न बिन्दुओं का आठवें वेतन आयोग के समक्ष महत्वपूर्ण मांगों पर प्रतिनिधित्व और पुराने पेंशन की बहाली, बोनस सीमा के वर्तमान परिप्रेक्ष्य में निर्धारण और सभी😎 को सहज मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निर्णायक तथ्यों पर  विस्तृत विश्लेषण किया जाएगा। 
                 वर्किंग कमिटी की बैठक के कार्यक्रम का प्रारंभ  एआईआरएफ के अध्यक्ष डॉ एन कन्हैया द्वारा राष्ट्रीय झंडे और यूनियन के झंडोत्तोलन तथा शहीद वेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया। साथ ही उपस्थित सभी जोन्स के महामंत्री, जोनल सेक्रेटरी तथा वर्किंग कमिटी मेम्बर ने भी शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की तरफ से महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव, कार्यकारी अध्यक्ष सह वर्किंग कमिटी मेम्बर एस एस डी मिश्रा,अपर महामंत्री सह वर्किंग कमिटी मेम्बर मो ज़्याऊद्दीन, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह वर्किंग कमिटी मेम्बर मिथिलेश कुमार सहित जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा ने भाग लिया।
                  वर्किंग कमिटी की बैठक के पूर्व एआईआरएफ के स्टेंडिंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष डॉ एन कन्हैया ने किया तथा समस्त जोन्स के महामंत्री तथा जोनल सेक्रेटरी शामिल हुए। इस बैठक में मुख्य रूप से वेतन आयोग के समय एआईआरएफ द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले तथ्यों पर गंभीर चर्चा हुई। इसमें मिनिमम वेतन, भत्ते, पेंशन संबंधित विषयों पर चर्चा हुई। महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने आश्वस्त किया कि जिस तरह से पिछले वेतन आयोग के समक्ष फेडरेशन द्वारा पेंशनभोगियों के हितों को संरक्षित और सुरक्षित रखने का काम किया गया था उसी प्रकार इस बार भी पेंशन भोगियों के हितों का फेडरेशन पूरा ख्याल रखने के लिए संकल्पित है। 
              बैठक में चर्चा में शामिल किए गए मुद्दों में से आठवें वेतन आयोग के तहत मिनिमम वेतन, फिटमेंट फैक्टर, पेंशन व्यवस्था में जरुरी सुधार,कटेगरिकल एसोसिएशन थेके साथ सामंजस्य तथा उनके समस्याओं का निराकरण, विभिन्न कैडर का पुनर्गठन करना और नवम्बर 2023 से उस लागू किया जाना, विभिन्न विभागों के खाली पदों पर बहाली करना, दिसम्बर 2025 तक सभी कैटेगरी के उच्चतर पदों के खाली पदों पर पदोन्नति, युवा रेलकर्मियों को संगठन से जोड़ना और उन्हें ट्रेड यूनियन प्रशिक्षण देना, सभी स्तरों पर महिला कर्मचारियों को संगठन से जोड़ कर उन्हें हरसंभव सहयोग करना आदि विषयों पर गहन विचार प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम निर्धारित करने का आह्वान किया गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!