रिपोर्ट सत्यदेव पांडे
चोपन /सोनभद्र/अपराधों की विवेचना में पारदर्शिता एवं त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा द्वारा आज थाना चोपन पर लंबित विवेचनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में विवेचकों को निम्न महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए
सभी पेंडिंग विवेचनाओं का नियत समय में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें।
गंभीर व संवेदनशील प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए।
अभियोजन की मज़बूती के लिए साक्ष्यों के वैज्ञानिक संकलन पर विशेष ध्यान दिया जाए।
वांछित/अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्रवाई की जाए।
जनसुनवाई से प्राप्त प्रार्थना–पत्रों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
क्षेत्राधिकारी नगर ने यह भी निर्देशित किया कि प्रत्येक विवेचक अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए लापरवाही न बरतें और किसी भी प्रकार की शिथिलता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
*पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशानुसार, जनपद में अपराधों की विवेचना को गति देने और न्याय प्रक्रिया को प्रभावी बनाने हेतु आगे भी ऐसी समीक्षा बैठकों का आयोजन किया जाता रहेगा।*
