एटा। भारतीय मीडिया फाउंडेशन (नेशनल) ने भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं लोक जवाबदेही नियमावली को शीघ्र लागू करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन पत्र महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्रौपदी मुर्मू के नाम भेजा है। यह ज्ञापन एटा के जिला अधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया गया।
यूनियन ने देश में भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था सुनिश्चित करने और सरकारी कार्यों में जनता के प्रति जवाबदेही बढ़ाने के लिए इस महत्वपूर्ण नियमावली को लागू करने की जोरदार वकालत की है।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख सदस्य
ज्ञापन देने वालों में यूनियन के कई वरिष्ठ और सम्मानित पदाधिकारी तथा सदस्यगण मौजूद रहे, जिनमें मुख्य रूप से:
सचिन गुप्ता (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सेल के राष्ट्रीय महासचिव)
ठाकुर अनिल सोलंकी (एटा जिला अध्यक्ष)
रोहित कुमार (उत्तर प्रदेश सचिव)
शहद जैन (जिला सचिव, एटा)
नितिन तिवारी (जिला संगठन सचिव, एटा)
सोनू गुप्ता (अलीगढ़ मंडल उपाध्यक्ष)
सुनील गौतम
पुष्पेंद्र बघेल
सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
महामहिम से अपील
पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी एटा के कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि 'भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं लोक जवाबदेही नियमावली' को लागू करने से न केवल पारदर्शिता आएगी, बल्कि सरकारी तंत्र में अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी भी तय होगी। उन्होंने राष्ट्रपति महोदया से अपील की कि वह इस विषय की गंभीरता को देखते हुए इस नियमावली को जल्द से जल्द देश भर में लागू करवाने की दिशा में आवश्यक कदम उठाएं, ताकि एक स्वस्थ और जवाबदेह लोकतंत्र की स्थापना हो सके।
