वाराणसी : पुलिसकर्मी से मारपीट, दो पर मुकदमा, झगड़े की सूचना पर गए थे मुख्य आरक्षी

बृज बिहारी दुबे
By -

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस घटनाक्रम में शामिल दो युवकों सुदामापुर निवासी अभिषेक सोनकर और मोटू सोनकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मुख्य आरक्षी अख्तर अली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार देर रात विशाल सोनकर ने फोन कर किसी झगड़े की सूचना दी थी। सूचना पाकर मुख्य आरक्षी मौके पर पहुंचे, लेकिन वहां मौजूद अभिषेक सोनकर और मोटू सोनकर ने उनसे अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर दोनों ने मिलकर धक्का-मुक्की और मारपीट की। पुलिसकर्मी के अनुसार स्थिति बिगड़ती देख उन्होंने किसी तरह खुद को बचाया और थाने में इसकी जानकारी दी।

 नेताओं ने अर्पित की पुष्पांजलि
मामले की गंभीरता को देखते हुए भेलूपुर पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट और अन्य संबंधित धाराओं में केस पंजीकृत कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों की तलाश की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि ड्यूटी के दौरान सरकारी कर्मियों पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!