ज्योति कलश रथ यात्रा का चासनाला में शुभागमन

बृज बिहारी दुबे
By -
  रिपोर्ट प्रेम प्रकाश शर्मा 

सिंदरी, धनबाद अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आगामी 2026 वर्ष में दिव्य अखंड ज्योति कलश व स्वर्ण जयंती वर्ष एवं परम वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा जी की जन्म शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर देश के प्रत्येक राज्य में एवं विदेशों में भी ज्योति कलश रथ यात्रा का परिभ्रमण हो रहा है। जो कि यह रथयात्रा झारखंड धनबाद के सिन्दरी से होते हुए चासनाला प्रज्ञा पीठ दिनांक  15 नवम्बर 2025 शनिवार को ‌श्रद्धालू माता बहनों के बीच पहुँची।  गायत्री परिवार के परिजनों ने चासनाला चौक से रथयात्रा की बागडोर संभाली, मार्गदर्शन में रथयात्रा बेन्ड बाजा के साथ चासनाला काली मंदिर पहुँची। गायत्री परिवार,आस-पास के असंख्य परिजनों ने दिव्य अखंड ज्योति के दर्शन किया और आरती कर स्वागत किया। तत्पश्चात चासनाला के आसपास के श्रेत्र के मंदिर बस्ती होते हुए दोपहर में गायत्री चासनाला प्रज्ञा पीठ मंदिर में रथयात्रा का आगमन हुआ, दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा का उद्देश्य सनातन संस्कृति के गौरवशाली परंपरा की पुर्न प्रतिष्ठा करना है। साथ ही गाँव-गाँव, जन-जन तक परम पूज्य गुरुदेव के  विचारों को पहुँचाना, व्यक्तित्व निर्माण, परिवार निर्माण, समाज-निर्माण एवं राष्ट्र-निर्माण के लक्ष्यों को प्राप्त, प्रत्येक परिजन में आध्यात्मिक बल की वृद्धि करना और 1926 से गुरुदेव द्वारा प्रज्वलित अखंड दीपक ज्योति के अंश का दर्शन होना परम सौभाग्य की बात है। दिव्य ज्योति कलश रथयात्रा में शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि श्री सुरेश कुमार वर्मा एवं अशोक बाबा की महत्वपूर्ण उपस्थिति है।  ज्योति से ज्योति जलाकर सभी परिजन रथयात्रा में सम्मिलित होकर पावन पुण्य का भागीदार बनें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!