आत्मनिर्भर भारत एवं स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम का किया गया आयोजन ।

बृज बिहारी दुबे
By -
 जौनपुर मडियाहूं तहसील क्षेत्र के बेलवा अंबरपुर के स्व मालती सिंह महाविद्यालय के सभागार में कार्यक्रम को आयोजित किया गया यह आयोजन भाजयुमो के जिला अध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह के नेतृत्व में किया गया जिसके मुख्य अतिथि विद्यासागर सोनकर पूर्व सांसद एवं पूर्व प्रदेश महामंत्री एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मयंक जायसवाल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके किया गया तत्पश्चात जिला अध्यक्ष एवं महाविद्यालय के प्रबंधक अरविंद कुमार सिंह दारा ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह एवं बुके देकर सम्मानित किया और आए हुए कार्यकर्ता पदाधिकारी ने मंचसीन लोगों को अंगवस्त्र देकर एवं उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया इस दौरान मुख्य अतिथि ने बताया आज पूरे देश में युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं अन्य युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देकर कार्यशाला का आयोजन करके स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम का आयोजन पूरे देश में किया गया है। मुख्य अतिथि ने बताया की प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि 2047 तक हमारा भारत विकसित किस श्रेणी में आ जाएगा जिसमें विदेशी वस्तुओं पर लोग काम निर्भर होंगे एवं स्वदेशी सामानों को बढ़ावा देंगे जिससे स्वदेशी सामान की उपयोगिता को बढ़ाकर उपयोग में लाया जाएगा ।जिसमें हमारा उद्योग बढ़ेगा और इससे रोजगार मिलने के अवसर बढ़ेंगे जो हमारी सरकार नाम मेक इन इंडिया का नारा दिया था वह आज मेड इंडिया के रूप में कार्य कर रहा है। वन नेशन वन रैंक वन नेशन वन राशन कार्ड वन नेशन वन मार्केट की व्यवस्था दिया गया ताकि भारत के लोगों को इसका लाभ दिया जा सके। वहीं पर बिहार चुनाव को लेकर बताया कि आगामी 16 नवंबर को एनडीए के पक्ष में हमारी सरकार बनने जा रही है विरोधियों का विरोध करने का काम है वह अपना काम कर रहे हैं इस अवसर पर ब्रह्मदेव मिश्रा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अर्चना शुक्ला विनोद जायसवाल पंकज पाठक राजेश सिंह सहित क्षेत्र के तमाम भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!