चुनार।स्थानीय पुलिस ने एससी / एसटी के अभियोग से संबंधित एक आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। थाना क्षेत्र के ही सेटलमेंट एरिया परेड ग्राउंड के पास स्थित ब्लॉक नं0 8 की निवासनी ज्योति सोनकर द्वारा 26 अक्टूबर को तहरीर दी गई कि उसे एक माह पूर्व लड़का पैदा हुआ था। आर्थिक रुप से कमजोर होने के कारण अपने लड़के को देखभाल के लिये आरोपी को दिया था, बच्चे को वापस मांगने पर आरोपी द्वारा गाली व जान से मारने की धमकी देते हुए बच्चे को वापस नही किया जा रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एससी/ एसटी एक्ट सहित अन्य विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू किया था।मामले में पुलिस विकास पांडेय निवासी सददूपुर को पूछताछ के लिए लगते रविवार को ही थाने ले आई उसके बताने के आधार पर पुलिस ने सोमवार को ही दिल्ली के एक दंपत्ति एवं बच्चें को साथ ले आई जिन्हें पूछताछ के बाद छोड दिया गया। देखा जाय तो प्रकरण में बच्चें के मां बाप की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है यदि गंभीरता से पुलिस मामले की जांच की तो इस रहस्य से पर्दा उठ सकता है। पुलिस द्वारा कृत कार्यवाई से नगर में जगह जगह चर्चा जोरों पर है।सीओ मंजरी राव ने बताया कि मामले में आरोपी विकास को जेल भेजा गया है शेष की तलाश जारी है।
पुलिस ने एससी/एसटी के आरोपी को भेजी जेलपूरे प्रकरण में बच्चे की माँ और बाप की भूमिका संदिग्ध
By -
November 01, 2025
