आरोग्य मेला में पीएचसी खलियारी पर 90 मरीजों को जांच कर दी गई दवा

बृज बिहारी दुबे
By -
 रिपोर्ट सत्यदेव पांडे 


नगमा ब्लाक/ सोनभद्र/रविवार को सीएम आरोग्य मेला आयोजन ,
खलियारी ।  । नगवां ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक  स्वास्थ्य केंद्र खलियारी पर रविवार को सीएम आरोग्य मेला में कुल 90 मरीजों को दवा वितरण किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खलियारी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा अमित सिंह  ने बताया कि आज मेला में कुल 90 मरीजों को दवा वितरण किया गया है, जिसमें अधिकांश मरीज बुखार, खांशी,सुगर से सम्बंधित मरीजों का इलाज किया गया है।
गर्भवती महिलाओं की जांच कर रही एएनएम सरस्वती देवी ने बताया कि हमारे यहां कुल 
7 महिलाओं का वजन, बीपी,एच बी, एचआईवी का जांच कर उन्हें आईरन,  कैल्शियम ,फोलिक एसिड दवा दी गई।
2 महिलाओं  का  डिलेवरी भी हुआ है ।
मेला में लैब टैक्नीशियन  सोनाली मरीजों को जांच कर रही हैं, उन्होंने बताया कि 25 मरीजों का जॉच किया गया जिसमें, हिमोग्लोबिन,मलेरिया,टाईफाइड, शुगर का जॉच किया गया जिसमें कोई पॉजिटिव नहीं पाया गया है।
मेला में सीएचओ सुनीता यादव , 
फार्मासिस्ट अनूप कुमार मरीजों  को दवा वितरण किया।आरोग्य मेला में क्षेत्र के खलियारी, बलियारी,पंडरी,रायपुर, तेंदुआ,सुअरसोत,मांची, नगवां,दरमा, करही , समेत बिहार से सीकरी,सिकरवार,अधौरा से मरीज इलाज कराने उपस्थिति रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!