गुरु नानक देव जी का 556 वां प्रकाश पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया, रोशनी से जगमग हुआ सिंदरी गुरुद्वारा

बृज बिहारी दुबे
By -
रिपोर्ट प्रेम प्रकाश शर्मा 

सिंदरी /धनबाद। दुनिया भर में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश फैलाने वाले पहले सिख गुरु और सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी का 556 वां प्रकाश उत्सव रविवार (कार्तिक पूर्णिमा) को सिंदरी गुरुद्वारा साहिब में हजारों सिख श्रद्धालुओं के साथ अन्य समुदायों के लोगों द्वारा धार्मिक उत्साह और भक्ति के साथ प्रार्थना करके मनाया गया। इसी के साथ प्रकाश पर्व को लेकर 48 घंटे से चल रहे अखंड पाठ का समापन हुआ। प्रकाश पर्व को लेकर सिंदरी गुरुद्वारा साहिब का भवन सुगंधित फूलों से और परिसर में आकर्षक विद्युत सज्जा  की गई थी। गुरु नानक देव का अद्भुत दरबार आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। सुबह से ही गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं की भीड़ गुरु ग्रंथ साहिब के सामने नतमस्तक हो रही थी। धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में 11:00 से 2:00 तक भक्ति कीर्तन दरबार सजाया गया। जिसमें स्थानीय एवं जमशेदपुर से पधारे भाई मनप्रीत सिंह जत्थे द्वारा गुरु नानक देव जी की अलौकिक वाणी पर कीर्तनकर संगत को  ईश्वर से जोड़ा। इसके उपरांत गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथि सरदार बलवीर सिंह ने गुरुओं को सिमरन करते हुए सबों की भलाई के लिए अरदास कर गुरु के उपदेश को सुनाया। सुबह के समागम के समापन के बाद सभी श्रद्धालुओं के बीच पारंपरिक गुरु का लंगर परोसा गया। शाम का समागम 6:15 बजे रहेरास साहिब का पाठ एवं आरती उपरांत कीर्तन दरबार सजाया गया। 8:15 बजे गुरु ग्रंथ के समक्ष अरदास उपरांत भव्य आतिशबाजी का नजारा देखने को मिला। रात्रि 9: 15 बजे गुरु ग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरूप को सरदार मोहन सिंह द्वारा सिर पर स्थापित कर सुखासन में ले जाया गया। इस दौरान भक्तों द्वारा फूलों की वर्षा कर गुरु की वंदना की गई। यह गुरु ग्रंथ साहिब के प्रति समान और श्रद्धा को दर्शाता है। उपरांत सभी उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच लंगर वितरित किया गया। सुबह के समागम में विधायक सिंदरी चंद्रदेव महतो, बीआईटी निदेशक पंकज राय एवं शाम के समागम में सिंदरी अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम, भाजपा नेत्री तारा देवी ने गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर प्रार्थना में हिस्सा लिया। गुरुद्वारा कमेटी द्वारा सरोपा देकर उन्हें सम्मानित किया गया। मौके पर गुरुद्वारा प्रधान जसप्रीत सिंह रैनो, डॉक्टर स्मृति नागी,प्रेम सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह, लखजीत सिंह, मोहन सिंह, हरदीप सिंह, बलवीर सिंह नागी ,कुलबीर सिंह, हरविंदर सिंह, हरपाल सिंह,नरेंद्र सिंह , मनजीत सिंह उप्पल, ओंकार सिंह,विंकी उप्पल,जगदीश्वर सिंह, ,बलवीर सिंह नागी, इंद्रजीत सिंह, घनश्याम ग्रोवर,राघव ग्रोवर,हरेंद्र सिंह, सतविंदर सिंह, टीटू सिंह, गुरचरण सिंह, जसपाल कौर, मनजीत कौर ,दविंदर कौर , रीत कौर,सुरेंद्र कौर,रूपा कौर, हरदैव कौर, हरभजन कौर, प्रीति कौर ,सर्वजीत कौर सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!