जौनपुर बरसठी --थाना-बरसठी, थाना -मीरगंज, थाना -सुरियावां के बॉर्डर पर बसुई नदी पर बना अभियां पुल जिसका एक ढलान अभियां पुल से बंनकट 560 मीटर की लंबाई में बरसठी थाना के जौनपुर जिले में आता है यह ढलान 25 वर्षों से जिला परिषद द्वारा खंडहर बना दिया गया है कभी जिला पंचायत ने रिपेयर नहीं किया था 5 वर्ष पहले अन्ना ने बहुत बड़ा आंदोलन किया था जिसमें बहुत से लोगों को लाठियां पुलिस ने मारा था और कई सीओ एसडीएम पहुंचे थे अन्ना ने जिला पंचायत की सड़क को पीडब्ल्यूडी में ट्रांसफर कर बनवाने की मांग किया था, उस समय मात्र पीडब्ल्यूडी ने रिपेयर करवाया था, लेकिन रिपेयर 6 महीने बाद ही ध्वस्त हो गया और अब अन्ना ने जिलाधिकारी जौनपुर से अपने धाक का प्रयोग करते हुए 560 मीटर सड़क में 460 मीटर सीसी और 100 मीटर पिच रोड पास कराया, जिसकी लागत 22 लाख 30हजार बनी है,यह ढलान बरसात के दिन में कमर भर पानी डूब जाती है और अब इस समस्या का समाधान जज सिंह अन्ना ने कर दिया, क्षेत्रवासी अन्ना को धन्यवाद दे रहे हैं ।बरसठी -कारोबनकट ,कमिश्नर राजेश सिंह ने दुर्गा माता मंन्दिर बनवाकर दुर्गा माता मूर्ति स्थापना हेतु गांव भ्रमण किया साथ में सामाजिक कार्यकर्ता जज सिंह अन्ना, डिप्टी कमिश्नर वाराणसी सुशांत मिश्रा जी कमिश्नर राजेश सिंह ने भ्रमण किया।
जज सिंह अन्ना के धाक-दार प्रयास से 22 लाख 30 हजार में 560मीटर सड़क बनेंगी- 25 वर्ष से खंडहर बनी सड़क अभियापुल से बनकट ढलान*
By -
November 26, 2025
Tags:
