कानपुर नगर, 31 अक्टूबर 2025:
आज सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक आयोजन का संचालन अरविंद सचान, जिलाध्यक्ष — सरदार सेना संगठन, कानपुर नगर एवं मंडल अध्यक्ष — BMF नेशनल RTI सेल, कानपुर नगर के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
इस आयोजन में सैकड़ों लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी प्रतिभागी सफेद टोपी और भगवा पटका पहनकर राष्ट्र एकता का संदेश देते हुए सड़कों पर निकले। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, भाईचारा और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को सशक्त बनाना था।
समारोह में उपस्थित लोगों ने सरदार पटेल जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि वे भारत की एकता और अखंडता के सच्चे शिल्पकार थे। उनके आदर्श आज भी हर भारतीय के हृदय में जीवित हैं।
कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएँ:
कुम्मी परिवार समाज के तत्वावधान में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन।
सैकड़ों प्रतिभागियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी।
राष्ट्रध्वज और सरदार पटेल के चित्र के साथ एकता का संदेश।
आयोजन के संयोजक — अरविंद सचान (जिलाध्यक्ष, सरदार सेना संगठन कानपुर नगर एवं मंडल अध्यक्ष, BMF नेशनल RTI सेल)
इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने देश की एकता, अखंडता और भाईचारे की रक्षा का संकल्प लिया और "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" के नारे से वातावरण गुंजायमान कर दिया।
