MA,MSC,M COM की किताबें छपवाने उपलब्ध कराने हेतु अनिश्चितकालीन आमरण अनशन की अनुमति जिलाधिकारी जौनपुर, कुलसचिव पूर्वांचल विश्वविद्यालय से मांगी है
By -
October 06, 2025
13 अक्टूबर को जज सिंह अन्ना ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय सम्बद्ध महाविद्यालयों में MA,MSC,M COM की किताबें छपवाने उपलब्ध कराने हेतु अनिश्चितकालीन आमरण अनशन की अनुमति जिलाधिकारी जौनपुर, कुलसचिव पूर्वांचल विश्वविद्यालय से मांगी है अन्ना ने कहा है कि किसी भी बुक सेलर के पास पोस्ट ग्रेजुएट की किताबें उपलब्ध नहीं है सेमेस्टर सिस्टम से छात्र का पठन-पाठन हो रहा है छात्र किताबें नहीं पाने के कारण मानसिक तनाव में है और दर-दर भटक रहे हैं जबकि पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति कि बाईट एक पत्रकार ने लिया उन्होंने कहा कि पोस्ट ग्रेजुएट किताबें उपलब्ध है अन्ना ने कहा किसी भी बुक सेलर के पास किसी भी लेखक की किताब उपलब्ध नहीं है और किसी भी छात्र के पास किताब नहीं है सीरीज से पढ़ने को छात्र मजबूर हैं । 13 अक्टूबर को इसका फैसला होगा किताबें उपलब्ध है या नहीं। अन्ना ने कुलपति और कुल सचिव पूर्वांचल विश्वविद्यालय को पत्रक रजिस्ट्री कर दिया है अन्ना मुख्यमंत्री जन सभागार में भी इस समस्या के लिए आवेदन दिया था अन्ना ने कहा कि मैं इस पर करो या मरो करूंगा । आज अन्ना अपना पत्रक सिटी मजिस्ट्रेट अपर जिलाधिकारी जौनपुर को दिया है । और पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रांगण में अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करेंगे ।
