(रिपोर्ट सत्यदेव पांडे)
चोपन/ सोनभद्र संकल्प नशा मुक्ति एवं स्वास्थ्य केंद्र की टीम द्वारा आज चोपन नगर पंचायत के वार्ड 13 में जागरूकता शिविर लगाकर स्थानीय लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया गया और नशा के दुष्परिणाम को बताते हुए उससे निजात पाने की उपाय बताया गया कैंप में संस्था के मैनेजर श्री राजीव पांडे ने विस्तार से लोगों को नशे के दुष्प्रभाव समस्या और समाधान के बारे में बताया यह भी कहा कि एन टी पी सी चलाए जा रहे इस अभियान का मूल उद्देश्य यह है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना नशे से होने वाली तमाम तरह तरह की समस्या से निजात पाने का एक विकल्प यह है कि संस्था द्वारा बनाए गए नशा मुक्ति केंद्र पर 15 दिन के लिए भर्ती होकर इस विनाशकारी नशा से मुक्ति पाया जा सकता है इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग नशा छोड़ें जीवन अपने और लोगों को नशे से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक करें ताकि वह छोड़कर अपने परिवार में धन हानि और समाज में मान प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकें कैंप में डॉक्टर अस्मिता कोऑर्डिनेटर निशू यादव ,प्रज्ञा मैम ,सहित पुरी टीम उपस्थित रही । जागरूकता शिविर के समापन पर उपस्थित सभी वार्ड के निवासियों को पौष्टिक आहार का किट वितरण किया गया कार्यक्रम का संचालन राजे अग्रहरी ने किया