पेंशन संबंधित लंबित मामलों पर गंभीरता दिखाते हुए नियमानुसार निष्पादित करें .... उपायुक्त श्री राम निवास यादव

बृज बिहारी दुबे
By -
 रिपोर्ट अमित अग्रवाल  





आज समाहरणालय सभागार में जिला उपायुक्त, श्री रामनिवास यादव की अध्यक्षता में पेंशन अदालत से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में उपायुक्त ने कहा कि पेंशनधारियों के समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए। कई पेंशनधारियों के लंबित मामले को निष्पादित किया गया साथ ही अन्य  लंबित मामलों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की तथा लंबित मामलों पर गंभीरता दिखाते हुए नियमानुसार निष्पादित करने का दिशा-निर्देश दिया। सभी बैंकों को सख्ती से निर्देश दिया कि पेंशन से संबंधित कोई मामला लंबित न रखें संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए उसका जल्द से जल्द निराकरण करें।बैठक में उपायुक्त ने कहा कि सभी संबंधित विभाग अपने अपने यहां पेंशन से जुड़े लंबित मामलों को पूरी पारदर्शिता और तत्परता के साथ निराकरण सुनिश्चित कराएं। साथ ही समय समय इसकी समीक्षा करें। पेंशन हेतु किसी व्यक्ति को कार्यालय का बार बार चक्कर न लगाना पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जाए । बैठक में शिक्षा विभाग, कृषि विभाग,प्रखंड,अंचल स्तरसे संबंधित अधिकांश मामले थे ।आगे उपायुक्त ने समाहरणालय में उपस्थित पेंशनधारियों से बात कर उनकी शिकायतों को सुना तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को लंबित मामलों का निष्पादन शीघ्र करने का निर्देश दिए। मौके पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह जिला, सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी, सभी कार्यालय प्रधान समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!