चुनार मिर्जापुर । दीपावली के अवसर पर शनिवार को देर शाम द ग्लेन हिल स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं के प्रतिभा को देखकर लोगों का मनमुग्ध हो गया । बच्चों द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढाओ का सन्देश , महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने पर विचार, राम लक्ष्मण और सीता जी अयोध्या आगमन सहित नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा विभिन्न रंगों से सजाकर अपने कला को प्रदर्शित किया गया। कुछ बच्चों ने हस्त निर्मित दीपक बनाकर प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप कुमार मिश्रा ने बच्चों के प्रस्तुति व कला की सराहना करते हुए कहा की बच्चे देश के भविष्य हैं इन्हें जिस माटी के सांचे में ढालेंगे उसी में ढल जायेंगे। इस लिए बच्चों के अभिभावक और अध्यापक का जिम्मेदारी बनती है कि इन्हें कैसे अच्छे मार्ग पर ले जाएं। रंगोली कार्यक्रम में अंजली श्रीवास्तव आनन्द अग्रवाल योगश गुप्ता राजेश कुमार सहित अन्य स्टाफ भूमिका निभाई।इस दौरान स्कूल के सभी स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे।
दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित
By -
October 19, 2025
