इस अवसर पर मा० मंत्री जी के साथ श्रीमान जिलाधिकारी शाहजहाँपुर, श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर, मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान हनुमत धाम परिसर में 11,000 दीपों को प्रज्ज्वलित किया गया, जिससे संपूर्ण परिसर दिव्य प्रकाश से आलोकित हो उठा। दीपों की मनोहर छटा ने वातावरण को आध्यात्मिक एवं उत्सवमय बना दिया।
हनुमत धाम परिसर दीपमालाओं की पंक्तियों से जगमगा उठा और उपस्थित जनसाधारण ने उल्लास एवं श्रद्धा के साथ दीपोत्सव में सहभागिता की।
