जौनपुर जिले के मडियाहूं तहसील के अंतर्गत एक ऐसा रोड जहां लोग पैदल चलने में भी डरते है

बृज बिहारी दुबे
By -
जौनपुर जिले के मडियाहूं तहसील के अंतर्गत एक ऐसा रोड जहां लोग पैदल चलने में भी डरते है आपको बताते चलते हैं मडियाहू स्टेशन रोड से बारीगांव स्टेशन रोड से लेकर भौरास पलटूपुर रोड इतना खराब हो गया है कि लोग पैदल चलने से डरते हैं और कहीं-कहीं तो चप्पल अपना हाथ में लेकर चलते हैं आपको बता देना चाहता हूं सुबह करीब 10 से 12 बसे जो स्कूल बच्चों से भारी छोटी वाहन जैसे मैजिक वैन, जीप जो छोटे स्कूल बच्चों से भरी होती है पलटूपुर भैरास बारीगांव नेवादा स्टेशन होते हुए मडियाहू विद्यालय की ओर जाती हैं यहां की जनता का कहना है कि हमेशा खतरा बना रहता है कही कोई बड़ा हादसा ना हो जाए और बड़ी दुर्घटना ना हो जाए कुछ बसे तो गांव-गांव होकर प्रधान द्वारा बनाए गए खड़ंजा से गांव-गांव होकर जाती हैं हमेशा खतरा बना रहता है कई बस ड्राइवर ने कहा कि हम अपनी जान जोखिम में लेकर और छोटे बच्चों को लेकर यहां से गुजरते हैं हमेशा डर बना रहता है और यहां की जनता की परेशानी ना तो कोई नेता देख रहा है वर्षों से रोड इसी हालत में है यहां की जनता शासन प्रशासन से अनुरोध करती है कृपया इस रोड पर ध्यान दें नहीं तो इस तरह रोड रहा तो कभी कोई दुर्घटना भी हो सकती है जनता ने कहां हम अपने लिए नहीं अपने बच्चों की भविष्य के लिए कह रहे हैं बच्चों के भविष्य का बात है इसी रोड से सांसद, विधायक जाते हैं लेकिन उनका ध्यान इस रोड पर नहीं पड़ता रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं आने जाने वाले बच्चे कई बार साइकिल से गिर जाते हैं और  विद्यालय न जाने की वजह वह घर पर चले जाते हैं यहां की जनता का एक ही नारा है रोड नहीं तो वोट नहीं

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!