वाराणसी रीता सिंह फाउंडेशन की महिलाएं और विमला बचत गट की महिलाओं ने बड़े उत्साह, श्रद्धा और पारंपरिक उल्लास के साथ करवा चौथ का पावन पर्व मनाया।सभी ने करवा माता से सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की। इस अवसर पर सुंदर सामूहिक पूजा-अर्चना संपन्न हुई, जिसमें मीना, गीता, सुनीता, सुशीला, उर्मिला, ललिता, दिव्या, सीमा, वैभव, भवरी, गीता राठौड़ सहित सभी महिलाएं उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुईं।
रीता सिंह फाउंडेशन की अध्यक्षा रीता निलेश सिंह ने पूजा का नेतृत्व किया और माताजी से महिला शक्ति को और आगे बढ़ाने की मंगलकामना की। नारी शक्ति ही समाज की सच्ची प्रेरणा है!