सिंदरी में भव्य कलश यात्रा के साथ शहरपुरा शिव मंदिर प्रांगण में श्रीमद्भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

बृज बिहारी दुबे
By -
 रिपोर्ट प्रेम प्रकाश शर्मा 

सिंदरी ,धनबाद। शहरपुरा शिव मंदिर प्रांगण में बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ श्री भागवत  कथा का शुभारंभ किया गया। ढोल -नगाड़े के साथ निकली कलश यात्रा एसीसी बजरंगबली मंदिर एवं मुख्य बाजार से होते हुए वापस मंदिर परिसर पर पहुंचकर संपन्न हुई । कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला एवं बच्चों ने सिर पर मंदिर के पवित्र जल स्रोत से रिद्धि -सिद्धि के प्रतीक कलश में जल लेकर शामिल हुए। शहर वासियों ने इस धार्मिक आयोजन में उत्साह पूर्वक भाग लिया।
आयोजन कर्ता के पुत्र कमलेश सिंह ने बताया कि उनके पिताआमोद प्रसाद सिंह एवं माता उषा देवी द्वारा कार्तिक और एकादशी का पूजन किया जाता है। उनकी मनोकामना के अनुसार भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वृंदावन से पहुंचे कथावाचक बृज प्रिया किशोरी जी और आदिती जी द्वारा संध्याकाल 4:00 से रात्रि 9:00 बजे तक प्रतिदिन भागवत कथा द्वारा श्री कृष्ण की लीलाओं की अलौकिक वाणी का पाठ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसे सुनने और आयोजन कराने का सौभाग्य भी प्रभु प्रेमियों को मिलता है।  शुकस्व्ररूपा श्री वृजप्रिया किशोरी जी ने भागवत  के महत्व अंतर्गत बताया कि जब जन्म जन्मांतर के उदय होते हैं तब ही श्रीमद् भागवत का श्रवण लाभ प्राप्त होता है जन्मान्तरे भवेत् पुण्यं तथा भागवत लभेत्॥मंत्री भट पुण्यत्ता भागवत लगे5 नवंबर बुधवार को हवन और महाप्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम की  पूर्णाहुति होगी। मौके पर शिव मंदिर के सचिव पूर्व पार्षद दिनेश सिंह, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विभागीय मंत्री सोनू गिरी, कमलेश सिंह,प्रशांत दुबे,  रोहित सिंह, रंजीत कुमार निषाद, मंटून सिंह,और रितेश पांडेय सहित श्रद्धालु भक्त  आयोजन‌कर्ता उपस्थित थें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!