टिकारी विधानसभा से हिंदुस्तान आवाम मोर्च पार्टी के उम्मीदवार डॉ अनिल कुमार जो विधानसभा 2025 की चुनाव हम पार्टी के टिकट पर लड़ रहे हैं,उनपर आज चुनाव प्रचार के दौरान राजद समर्थकों द्वारा ग्राम दिगौरा में जानलेवा हमला किया गया है। यह गांव टिकारी विधानसभा के अंतर्गत ही आता है। इस हमला में अनिल कुमार बहुत बुरी तरह चोटिल होने की सूचना है साथ ही हमलावरों द्वारा अनिल कुमार की काफिला में चल रहे सभी गाड़ियों को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस घटना के संबंध में प्रत्यय दर्शियों का कहना था कि ग्राम दीगौरा के स्थानीय यादव जाती के युवकों और लोगों द्वारा अचानक अनिल कुमार पर लाठी डंडे,लात घुसे,इट पत्थर से हमला किया गया,जिससे उनके साथ चुनाव प्रचार में घूम रहे उनके सहभागियों समेत अनिल कुमार को भी गंभीर चोट आई है। अनिल कुमार के काफिले में चल रहे प्रचारक ने बताया कि हमले के दौरान दिगौरा ग्राम के सभी लोग काफी हिंसक और आक्रोशित नजर आ रहे थे,और चारों ओर उन हमलावरों द्वारा सिर्फ मारो मारो,पकड़ों भगाओ,गाड़ी को तोड़ दो की आवाजें आ रही थी। इस हमले के संबंध में पंचानपुर थाना प्रभारी से बात करने के पश्चात जानकारी मिली कि स्थानीय लोगों द्वारा हम प्रत्याशी पर हमला किया गया है,जिसकी छानवीन पुलिस अपने स्तर पर कर रही है एवं घटना स्थल पर कैंप कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस हमला में हम प्रत्याशी अनिल कुमार की हाथ में फ्रैक्चर एवं गंभीर चोट आई है जिसका उपचार अनुमंडल अस्पताल टिकारी में चल रहा है। हमले की यह घटना निवर्तमान विधायक पर नई नहीं है इसके पूर्व भी डॉक्टर अनिल कुमार पर चुनाव प्रचार के दौरान ग्राम ददरेजी में राजद समर्थकों द्वारा इसी प्रकार की जानलेवा हमला हुई थी,उस समय भी हमलावर एक जाती विशेष के लोग ही थे,ये कहना था तत्कालीन घटना के प्रत्यक्ष दर्शी रहे कोंच के विजय कुमार शर्मा का। अनिल कुमार के समर्थकों ने इस घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए घटना में शामिल सभी अपराधियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया गया है। इस घटना के संबंध में पत्रकारों से बात करते हुए हम प्रत्याशी अनिल कुमार ने बताया कि हमलावरों द्वारा आज हमारी हत्या की साजिश रची गई थी,जिसमें हम बाल बाल बच गए।उन्होंने बताया कि यह घटना उस गांव के यादव जाती के युवकों द्वारा किया गया जो इनकी चुनावी रंजिश दिखाता है,तथा ये बिहार में लौट रहा जंगलराज की आहट भी है। इस घटना की निंदा टिकारी के लोजपा नेता कमलेश कुमार,एवं विनायक विद्या पीठ के डायरेक्टर ओम प्रकाश शर्मा,बीजेपी नेता निशिकांत,सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार मुंडेरा,आहार फाउंडेशन के अमित प्रकाश,बेलागंज के जेडीयू नेता रविशंकर शर्मा,कोंच के शिक्षक श्रवण शांडिल्य, युवा समाजसेवी मनीष शर्मा भगवानपुर ने भी की है।
टिकारी हम प्रत्याशी अनिल कुमार पर चुनाव प्रचार के दौरान राजद समर्थकों द्वारा ग्राम दिगौरा में जानलेवा हमला
By -
October 29, 2025
