भाव विह्वल होकर गले मिले चारों भाईपरम्परागत तरीके से संपन्न हुआ भरत मिलाप

बृज बिहारी दुबे
By -
चुनार।  पारम्परिक रुप से नगर के टेकौर स्थित भरत मिलाप मंच पर चारो भाईयों के गले मिलते ही प्रभु श्रीराम चन्द्र की जय, के जयकारे से इलाका गुंजायमान हो उठा। श्रीराघवेन्द्र रामलीला कमेटी के तत्वावधान में चल रहे इक्कीस दिवसीय रामलीला मंचन में सोमवार की रात भरत मिलाप लीला का मंचन किया गया। लीला देख नगरवासी भाव विभोर हो गए। गले मिलने के बाद चारो भाई मंच से चारो दिशाओं में घूमकर लीला प्रेमियों को दर्शन दिए। रामलीला मंच के उतरने के बाद रथ पर सवार होकर चारो भाई नगर भ्रमण करते हुए रामलीला मैदान पहुंचे   लीला प्रेमियों ने जगह जगह उनकी आरती उतारी और अपने घर की छतों से पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया।  भरत मिलाप लीला में समर्थ वैद्य (राम) अश्विनी दूबे (लक्ष्मण), वाचस्पति त्रिपाठी (भरत), लक्ष्य पुजारी (शत्रुध्न), यश मिश्रा (सीता) व वैकटेश्वर पांडेय (हनुमान) का अभिनय किए। लीला में एसडीएम राजेश कुमार वर्मा सपत्नीक, पुलिस उपाधीक्षक मंजरी राव, कमेटी संरक्षक बचाऊ लाल सेठ, कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पांडेय, संजय साहू, पवन जायसवाल, अमित कुमार गुप्ता, चन्द्रहास गुप्ता, महेन्द्र साहू, सौरभ पुजारी, बृजनंदन कुशवाहा,गोविंद जायसवाल, श्याम सुंदर शाह, अखिलेश मिश्रा आदि प्रमुख मौजूद रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!