लखनऊ पटाखों के शोर से खूंखार हुए कुत्ते -अस्पतालों में डॉग बाइट के मामले बढ़े.सामान दिनों की अपेक्षा में दोगुना इजाफा, चार बड़े सरकारी अस्पतालों में मरीज़ बढ़े, लोकबंधु अस्पताल में 264 मामले आए, बलरामपुर अस्पताल में 265 मामले आए, डॉ श्यामा प्रसाद सिविल में 173 केस आए, संयुक्त चिकित्सालय आलमबाग में 16 मामले, अस्पतालो में एंटी रेबीज के लगाए गए इंजेक्शन।।
लखनऊ CMO डॉ एनबी सिंह ने काकोरी व मलिहाबाद CHC का किया निरीक्षण और बस दुर्घटना में घायल हुए लगभग 32 यात्रियों के इलाज़ को लेकर भी लिया स्वास्थ व्यवस्थाओं का जायजा।।
