मिर्जापुर: नरायनपुर पुलिस चौकी पर पुलिस और पत्रकारों ने मनाई दीपावली, चौकी प्रभारी अजय कुमार मिश्रा ने दी शुभकामनाएँ

बृज बिहारी दुबे
By -


मिर्जापुर।नरायनपुर पुलिस चौकी के प्रभारी श्री अजय कुमार मिश्रा ने पुलिस और मीडिया जगत के बीच मधुर संबंधों की मिसाल पेश करते हुए, दीपावली के शुभ अवसर पर क्षेत्रीय पत्रकार एवं संपादक गणों को शुभकामनाएँ दीं। यह आयोजन पुलिस चौकी नरायनपुर के प्रांगण में किया गया, जहाँ श्री मिश्रा ने सभी उपस्थित पत्रकारों को मिठाई वितरित करते हुए शुभ दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
इस विशेष अवसर पर, भारतीय मीडिया फाउंडेशन (BMF) नेशनल कोर कमेटी के संस्थापक, श्री ए.के. बिंदुसार, और यूनियन के अन्य वरिष्ठ मीडिया अधिकारी भी मौजूद रहे।
दीपावली के इस मिलन समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय पत्रकार उपस्थित हुए, जिनमें प्रमुख रूप से:

शकुन टाइम्स के सह संपादक, श्री मिथिलेश कुमार मौर्य

  बी एम एफ न्यूज़ नेटवर्क के ब्यूरो चीफ (मिर्ज़ापुर), श्री मदन मोहन पाठक

 डिप्टी ब्यूरो चीफ, श्री विजेंद्र बहादुर सिंह
 
 शकुन टाइम्स उत्तर प्रदेश हेड, पत्रकार श्री रामसेवक सैनी

  पवन प्रभात मिर्जापुर के ब्यूरो चीफ, श्री कमलेश पाठक
  तथा भारी संख्या में अन्य पत्रकार गण शामिल थे।
चौकी प्रभारी का संदेश:
इस अवसर पर नरायनपुर पुलिस चौकी प्रभारी श्री अजय कुमार मिश्रा ने दीपावली के महत्व को बताते हुए एक प्रेरणादायक संदेश दिया। उन्होंने कहा:
> "दीपावली का पर्व हमें अंधकार पर प्रकाश, बुराई पर अच्छाई और निराशा पर आशा की जीत का संदेश देता है। यह पर्व हमें यह भी सिखाता है कि हम सब मिलकर समाज में प्रेम, शांति और सद्भाव स्थापित करें। मैं इस अवसर पर सभी पत्रकार बंधुओं को धन्यवाद देता हूँ जो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में समाज को जागरूक करने का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। मैं कामना करता हूँ कि यह दीपावली आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और नई रोशनी लेकर आए।"
यह आयोजन पुलिस प्रशासन और मीडिया के बीच बेहतर तालमेल और सहयोग को दर्शाता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!