सोनभद्र की खदानों में सुरक्षा उल्लंघन और अवैध खनन: कांग्रेस ने खनन निदेशक को ज्ञापन सौंपा, जांच टीम गठित

बृज बिहारी दुबे
By -
(रिपोर्ट सत्यदेव पांडे )




सोनभद्र। जिले की खदानों में सुरक्षा नियमों की लगातार अनदेखी और अवैध खनन की घटनाओं के मद्देनजर जिला कांग्रेस कमेटी, सोनभद्र ने आज खनन निदेशक श्री [खनन निदेशक का नाम] को लखनऊ के कार्यालय  में ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन की अगुवाई जिला सचिव मोहम्मद सेराज हुसैन ने की और कांग्रेस नेताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम ने इसमें खदान संख्या 5006 एवं 3400 में पाए गए सुरक्षा उल्लंघनों के संबंध में तत्काल जांच की मांग की। ज्ञापन में DGMS (खान सुरक्षा महानिदेशालय, वाराणसी) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए खदानों में बेंच की असुरक्षित ऊँचाई, बिना अनुमति HEMM मशीनरी का उपयोग और खदान के ऊपरी किनारों पर सुरक्षा फेंसिंग की कमी पर चिंता जताई गई।

ज्ञापन मिलने के बाद विभागीय सचिव एवं निदेशक माला श्रीवास्तव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि खदानों में किसी भी प्रकार की अनियमितता रोकने के लिए तुरंत जांच टीम बनाई जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध खनन और अवैध परिवहन हर हाल में रोका जाएगा और लापरवाही पाई जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विशेषज्ञों का कहना है कि सोनभद्र की खदानों में मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करना अब अत्यंत जरूरी है। प्रशासन द्वारा जांच टीम भेजना और तुरंत कार्रवाई करना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

कांग्रेस नेताओं का यह कदम यह संदेश देता है कि जनहित की लड़ाई में समाज और प्रशासन को मिलकर ही खदानों में नियमों और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करना होगा। ज्ञापन देने के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव मोहम्मद सेराज हुसैन जिला प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा राजीव गांधी पंचायती राज विभाग के पूर्व जिला उपाध्यक्ष वेद प्रकाश अशोक कुमार यादव प्रमुख रूप से रहे। 

संपर्क:
जिला कांग्रेस कमेटी, सोनभद्र
सेराज हुसैन, जिला सचिव
फोन: 9919414319

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!