चुनार। सामाजिक एवं जनचेतना मूलक 90 दिवसीय मेरा भारत नशामुक्त भारत अभियान का आगाज रविवार को नरायनपुर ब्लॉक अन्तर्गत कैलहट गाँव स्थित एक पीजी कालेज मे प्रचार एवं प्रसार वाहन को हरि झंडी दिखाकर रवाना कर किया गया। तत्पश्चात मुख्यअतिथि श्री नारायण स्वामी जी एवं ब्रह्म कुमारीज नेपाल की निदेशिका व पूर्वी उत्तर प्रदेश की सह निदेशिका राजयोगिनी परिणीता एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित अगले कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। विशिष्ट अतिथि श्रीमाली ने अपने संबोधन मे नशा को बौद्धिक पिछडडापन बतातें हुए स्वयं को इससे निकलकर समाज की आगेवाली पंक्ति में आने का आह्वान किया। पूर्वी उत्तर प्रदेश की सह निदेशिका ने कहा कि नशा एक सामाजिक अभिशाप है जिससे परिवार में विखराव व संबन्धों मे कटुता आने लगता है, चारित्रिक पतन का मूल कारण है नशा जिससे सामाजिक अपराध को बढ़ावा मिलता है। अपराध वृत्ति से मुक्ति के लिए राजयोग जीवनशैली को अपनाना होगा, राजयोग हमें श्रेष्ठ संस्कार द्वारा श्रेष्ठ जीवन जीने की राह प्रदान करती है। मुख्यअतिथि ने कहा कि ब्रह्म कुमारीज द्वारा चलाया गया अभियान संस्कार परिवर्तन का भगीरथ प्रयास है। हम सभी को अभियान का हिस्सा बनकर सामाजिक परिवर्तन के लिए आगे आना होगा। मुम्बई से कारपोरेट ट्रेनर ब्र0कु0डा0 सचिन परब, ई0राजबहादुर सिंह आदि विशिष्ट अतिथियों ने भी अपने वक्तब्यो को उपस्थित जनो के समक्ष रखा। पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रबन्धक राजयोगी बी0के0 दीपेन्द्र ने उपस्थित जनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान रविशंकर सिंह पूर्व कुलपति राममनोहर लोहिया विश्वविद्यालय अयोध्या, कल्पना पाण्डेय पूर्व कुलपति जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया, डा0सीएल वर्मा, ज्ञान प्रकाश वर्मा, बीके पंकज, ब्र0कु0तारा, चनतारा, चेतना, चंचला, दीपिका, डा0प्रियंका, सलिना, ज्योति आदि मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन शाखा प्रभारी सारनाथ वाराणसी की ब्रम्हा कुमारी तापोशी ने किया।
मेरा भारत नशामुक्त भारत अभियान का हुआ आगाज
By -
October 06, 2025
