वाराणसी श्रीरामलीला समिति भोजूबीर वाराणसी में आज विजयादशमी के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस साल भी रावण , कुम्भकर्ण, और मेघनाद का पुतला दहन हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में लोग इस भव्य दृश्य का आनन्द लिये।जिसमें रामलीला समिति के संरक्षक अरविन्द सिंह , अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता कोषाध्यक्ष दीपक जायसवाल महामंत्री विजय अस्थाना उप कोषाध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा उपमंत्री मनोज पाण्डेय, नन्दलाल गुप्ता , मंच व्यवस्थापक कृष्ण मुरारी पाठक उपाध्यक्ष बीरबल यादव , नीरज मिश्रा और मुन्ना मौर्या एवम् प्रमोद मिश्रा रामलीला संचालक की उपस्थिति में आयोजन कुशलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
श्रीरामलीला समिति भोजूबीर वाराणसी में रावण , कुम्भकर्ण, और मेघनाद का पुतला हुआ दहन
By -
October 03, 2025
