बरसठी ब्लॉक के भैसहा गांव में छुट्टा आवारा पशुओं से क्षेत्रवासी परेशान
By -
October 10, 2025
जौनपुर बरसठी ब्लॉक के भैसहा गांव में छुट्टा आवारा पशुओं से क्षेत्रवासी परेशान हो चुके हैं पशु सारी फसलों को नष्ट कर रहे हैं और सड़कों पर यह झुंड मार कर खड़े हो जाते हैं जिससे साइकिल सवार छात्र-छात्राओं को भी यह परेशानी का कारण बने हुए हैं हर क्षेत्रवासी छुट्टा पशुओं से परेशान है यह बड़े-बड़े पशु कहीं से लाकर छोड़े जाते हैं बरसठी ब्लॉक के वीडियो सेक्रेटरी या उप जिलाधिकारी का ध्यान झुंड मार पशु पर आकर्षित करने के लिए वीडियो दिया जा रहा है कृपया इसे उचित स्थान पर गौशालाओं में ट्रांसफर किया जाए ।